संतकबीरनगर के इस कालेज मेें कल सम्मानित किए जाएंगे मेधावी छात्र
संतकबीरनगर के हीरालाल राम निवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में मंगलवार को 2019 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य राम सोच यादव ने दी।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष प्रतिभाशाली व सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को स्वर्ण जयंती हाल में किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ ही सान्त्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 34 छात्रों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले 41 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। सम्मान समारोह में प्रत्येक प्रतिभागी और सर्वाधिक अंक पाने वालों छात्रों को शिक्षापरक किताब, स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।