इटावा और हरदोई से जमात में आए 12 मौलवी मदरसे में किए गए क्वारंटीन

इटावा और हरदोई से जमात में आए 12 मौलवी मदरसे में किए गए क्वारंटीन


महराजगंज में मरकज के साथ जमात पर गैर जनपद से आए मौलवी व अन्य लोगों को भी पुलिस ढूंढ-ढूंढकर क्वारंटीन करा रही है। श्यामदेउरवा क्षेत्र के बैजौली मस्जिद में भी इटावा व हरदोई जनपद से 12 लोग आकर ठहरे थे। ग्राम प्रधान अब्बुल हसन की सूचना पर श्यामदेउरवा एसओ विजय राज सिंह मौके पर पहुंचे। 


मस्जिद में ठहरे बाहर से आए लोगों को धनहा मदरसा पर ले गए। वहां बनाए क्वारंटीन वार्ड में रहने व भोजन का इंतजाम कराया।
कुछ देर बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची। जांच-पड़ताल की गई। एसओ ने कहा कि 14 दिन आप लोग यहीं ठहरें। कोई असुविधा हो तो बताएं। लॉकडाउन में आने-जाने पर पाबंदी है। महामारी फैलने की भी आशंका है। इसमें सभी को सहयोग करना आवश्यक है। मदरसा संचालक व ग्राम प्रधान को भी प्रभारी निरीक्षक ने सभी व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
 
लॉकडाउन के चलते फंसे थे लोग 
पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक जमात पर यह लोग लॉकडाउन के पहले ही बैजौली पहुंचे थे। मस्जिद में ही रहे थे। लॉकडाउन की घोषणा के चलते निकल नहीं पाए। ग्राम प्रधान अब्बुल हसन ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। बाहर से आए लोगों की सूचना मांगी जा रही थी। अब मदरसा में क्वारंटीन वार्ड में जमात में आए लोग रहेंगे। उनकी सेहत की देखभाल भी आसानी से स्वास्थ्य विभाग कर पाएगा। इससे बचाव में मदद मिलेगी।