कोरोना: आइसोलेशन और क्वारंटीन वार्ड में भर्ती 24 लोगों नमूने जांच के लिए भेजे गए
महराजगंज जिला अस्पताल से गुरुवार को एक साथ कोरोना जांच के लिए 24 लोगों का नमूना मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया है। इनमें दिल्ली मरकज से आए कोल्हुई व पुरंदरपुर क्षेत्र के वे 21 लोग शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को पुलिस ने उनके गांवों से लाकर जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया था। इसके अलावा विदेश से आए एक दंपत्ति और चौक क्षेत्र के अरनहवा गांव में बाहर से आए एक युवक का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। देर रात सभी की रिपोर्ट मिल जाने की उम्मीद है।
बुधवार की देर शाम दिल्ली मरकज से आए कोल्हुई और पुरंदपुर क्षेत्र के 21 लोगों को उनके गांवों से लाकर जिला अस्पताल के महिला अस्पताल में बने क्वारंटीन में भर्ती कराया गया था। इनके अलावा विदेश से लौटे एक दंपति को भी क्वारंटीन में रखा गया। वहीं चौक क्षेत्र के अरनहवा में बाहर से लौटे युवक को खांसी आने की शिकायत पर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
गुरुवार को दोपहर सीएमएस डा. एके राय के नेतृत्व में डा. आरपी राय, डा. एएम भाष्कर, डा. एवी त्रिपाठी व एलटी देवेश पांडेय सहित आठ सदस्यीय टीम क्वारंटीन पहुंची। क्वारंटीन में कुल 23 लोगों का नमूना लिया गया। इसके बाद टीम ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक का नमूना लिया। सीएमएस की देखरेख में सभी नमूनों को पैक कर जांच के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि देर रात तक सभी रिपोर्ट मिल जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर इलाज व डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पुलिस के पहरे में क्वारंटीन वार्ड
क्वारंटीन वार्ड में रखे गए लोग इधर-उधर घूमने लगे तो उनकी हरकत देख अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना डीएम को दी। डीएम के निर्देश पर एसआई सहित चार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी क्वारंटीन वार्ड में लगा दी गई है, जो इनके डिस्चार्ज होने तक रहेंगे।
क्वारंटीन और आइसोलेशन में रखे गए सभी व्यक्तियों का नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की योजना बनाई जाएगी।