लॉकडाउन: कॉस्टेबल ने लाइनमैन को पीटा, गुल हो गई सारे कस्बे की बिजली
कुशीनगर में हाटा कोतवाली के सुकरौली चौकी क्षेत्र में गुरूवार को विद्युत फाल्ट ठीक करने जा रहे संविदा विद्युत कर्मी को चौकी का सिपाही ने अभद्रता करते हुए मारा पीटा। इससे नाराज संविदा विद्युत कर्मियों ने घंटों क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया।
विद्युत उपखंड हाटा के भिस्वा सब फीडर पर संविदा के पद पर तैनात विद्युत कर्मी राकेश गोंड बाइक से गुरूवार को सुकरौली क्षेत्र में विद्युत फाल्ट ठीक करने आ रहा था। इसी बीच सुकरौली चौकी पर तैनात एक सिपाही ने रोक लिया। विद्युत कर्मी का आरोप है कि लॉकडाउन में विभाग द्वारा जारी पास दिखाने के बाद भी सिपाही अभद्रता करते हुए उसे मारने पीटने लगा। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी आक्रोशित होकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति का घंटों ठप कर दी।
सभी विद्युत कर्मचारी सुकरौली चौकी पहुंच चौकी प्रभारी से सिपाही के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग करने लगे। क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों के आग्रह एवं चौकी प्रभारी द्वारा खुद व सिपाही से पीड़ित विद्युत कर्मी से माफी मांगे जाने के बाद विद्युत कर्मी माने तब जाकर घंटों बाद क्षेत्र की बाधित विद्युत आपूर्ति चालू हुई।