MMMUT में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम 7 जून को होगा, लॉकडाउन के चलते टलीं तारीखें

MMMUT में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्‍जाम 7 जून को होगा, लॉकडाउन के चलते टलीं तारीखें 


वैश्विक महामारी COVID-19 के चलते देशव्यापी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने अपने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा ‘मालवीय एंट्रेंस टेस्ट- 2020’ की तारीख आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। एमएमएमयूटी के प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो एस पी सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया ‘मालवीय एंट्रेंस टेस्ट- 2020’ का आयोजन अब 7 जून 2020 को किया जाएगा।


पहले यह परीक्षा 9 मई 2020 को आयोजित होने वाली थी| यह प्रवेश परीक्षा 12 शहरों क्रमशः आगरा, अयोध्या, बरेली, देहरादून, गोरखपुर, झाँसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, नोएडा/ ग्रेटर नोएडा/गाज़ियाबाद, प्रयागराज, और वाराणसी स्थित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। एमएमएमयूटी के बी टेक प्रथम वर्ष, बी टेक द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री), बीबीए, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा पूर्व निर्धारित पालियों में इन सभी बारह शहरों में आयोजित होगी जबकि उसी दिन एमटेक की प्रवेश परीक्षा केवल गोरखपुर, लखनऊ एवं प्रयागराज स्थित केन्द्रों पर होगी और एमएससी भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान की प्रवेश परीक्षा केवल गोरखपुर स्थित केन्द्रों पर संपन्न होगी। 


पीएचडी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 1 जुलाई 2020 को गोरखपुर केंद्र पर ही संपन्न होगी| प्रो सिंह ने यह भी बताया कि ‘मालवीय एंट्रेंस टेस्ट’ के माध्यम से एमएमएमयूटी में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अंतिम समय सीमा को भी आगे बढ़ा दिया गया है| पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम समय सीमा 31 मार्च 2020 शाम 5 बजे तक निर्धारित की गयी थी। इसे बढ़ाकर अब 24 अप्रैल 2020 तक कर दिया गया है| इच्छुक अभ्यर्थी 24 अप्रैल 2020 शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| 


एमएमएमयूटी प्रशासन ने इच्छुक अभ्यर्थियों को मालवीय प्रवेश परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत  जानकारी एवं नवीनतम सूचनाओं के लिए विवि के वेबसाइट www.mmmut.ac.in नियमित देखते रहने की सलाह दी है| अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी गयी है कि ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत कन्फर्मेशन पेज को विवि को प्रेषित नहीं करना है बल्कि काउन्सलिंग तक अपने पास संभल के रखना है| एमएमएमयूटी शैक्षणिक सत्र 2020-21 से एमएससी केमिस्ट्री पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है|